Tuesday, March 25, 2008
एक आदत तुमसे दिल लगाने की हो गयी,
एक आदत खूद्को दर्द पहुंचाने की हमे हो गयी,
एक अधूरी कहानी मेरी तुम्हारी न जाने कैसे बन गयी.
एक अंजना एहसास दिल पे चा रहा है,
एक अनचाहा रिश्ता जुड़ता जा रहा है.
कमबख्त इस दिल को कौन समझाए,
फासले हमारे बढ़ते जा रहे है,
हम है क दिल लगाये जा रहे है.
तुम्हारी एक मुलाकात को सपना बनाकर आंखो में बसा रखा है,
तुमसे दुबारा मिलने की उम्मीद को दिया बनके में जला रखा है.
तुम्हारे सांसो की गर्मी को आज भी महसूस करते हैं हम,
तुम्हारे साथ बिताये उन लम्हों को आज भी जिए जा रहे है हम.
इस दर्द को सहने की थो आदत थी हमे,
फिर भी क्यों ये दर्द तोड जा रही है हमे.
तुमसे वफ़ा की उम्मीद थो नही रखते,
ख़ुद बेवफा न हो जाए इस बात से इतना क्यों है डरते.
सालो बाद शायद फ़िर कही मिलेंगे,
अपनी इस अधूरी कहानी को पलट के देखेंगे,
और फिर से अपनी मंजिल की ओर चल देंगे.....
yeh waqt bhi beet jayega...
[its from where i started writing in hindi is my first love my first hindi poem was written in 4th grade so its not eligible to be posted.posting some which are a bit mature i think.
and yes this poem was written after my 10th]
यह वक्त भी बीत जाएगा...
यह वक्त भी बीत जाएगा,
हमारी मंजिले अलग होंगी,
रस्ते अलग हो जायेंगे.
हम सब अपनी रह पर निकल पड़ेंगे,
अपनी सफलता की खोज करेंगे.
साथ हमारा टूट जाएगा,
हाथ हमारे छुट जायेंगे.
हमारी बातें हमारी दोस्ती कही गम हो जायेंगे,
हम,हम से मैं और तुम बन जायेंगे.
इतिहास के अध्यायों की तरह अपनी दोस्ती को याद करेंगे,
फ़िर से मिलने की फरियाद किया करेंगे.
यह रूठना ये मानना सब खो जायेंगे,
हम सब अलग अलग हो जायेंगे.
विचार अलग होंगे विचारधारा अलग होंगी,
नज़र अलग होंगे नजरिया अलग होगा.
एक दुसरे से बात किए बिना एक दिन नही गुजार पाते,
न जाने ऐसे गुज़र जायेंगे कितने दिन और रातें.
यह वक्त भी बीत जाएगा,
हम फ़िर मिलेंगे कही,
करेंगे बातें सारी पुरानी,
सुनेंगे अपनी अपनी कहानी,
आज एक पढ़ की शाखा है,
कल हम ख़ुद एक पढ़ बन जायेंगे,
आज हिस्सा है एक ही कहानी क,
कल अपनी अलग कहानी होगी,
पर वादा हम करते है जब हमे एक दुसरे की याद आया करेगी
टैब इन दिनों क खातिर कुछ आंसू बहा लिया करेंगे,
कुछ आंसू बहा लिया करेंगे.....
and yes this poem was written after my 10th]
यह वक्त भी बीत जाएगा...
यह वक्त भी बीत जाएगा,
हमारी मंजिले अलग होंगी,
रस्ते अलग हो जायेंगे.
हम सब अपनी रह पर निकल पड़ेंगे,
अपनी सफलता की खोज करेंगे.
साथ हमारा टूट जाएगा,
हाथ हमारे छुट जायेंगे.
हमारी बातें हमारी दोस्ती कही गम हो जायेंगे,
हम,हम से मैं और तुम बन जायेंगे.
इतिहास के अध्यायों की तरह अपनी दोस्ती को याद करेंगे,
फ़िर से मिलने की फरियाद किया करेंगे.
यह रूठना ये मानना सब खो जायेंगे,
हम सब अलग अलग हो जायेंगे.
विचार अलग होंगे विचारधारा अलग होंगी,
नज़र अलग होंगे नजरिया अलग होगा.
एक दुसरे से बात किए बिना एक दिन नही गुजार पाते,
न जाने ऐसे गुज़र जायेंगे कितने दिन और रातें.
यह वक्त भी बीत जाएगा,
हम फ़िर मिलेंगे कही,
करेंगे बातें सारी पुरानी,
सुनेंगे अपनी अपनी कहानी,
आज एक पढ़ की शाखा है,
कल हम ख़ुद एक पढ़ बन जायेंगे,
आज हिस्सा है एक ही कहानी क,
कल अपनी अलग कहानी होगी,
पर वादा हम करते है जब हमे एक दुसरे की याद आया करेगी
टैब इन दिनों क खातिर कुछ आंसू बहा लिया करेंगे,
कुछ आंसू बहा लिया करेंगे.....
Monday, March 24, 2008
Its all about me
Its a poem written by me,for me as well as against me.....
At the end of the day,
Its all about me.
Regret,celebrate,
cry,give it another try.
Alone I was when I came into this world 17th september 1989 10.13 am.
Alone I will be when I will go no one predicted the date yet.
My pa, my ma. my brother,my freinds
its all about me.
In the journey called life they walk with me,
In the chat show called life they talk with me.
I hold their hands so that i don't get lost,
I do care how much my life costs.
Not for me but for them,
how much ever i change their feelings remain the same.
I am not selfish I just love myself.
I hurt, I give smiles,
walk alone for miles.
I make mistakes and call them experience,
repeat them even if I get another chance.
People call me dumb some say far too kind,
no one knows I own a virgo mind.
I criticise still stay on a safe side,
Am not a snob but walk with my own pride.
And at the end of the day,
when i close my eyes to wake up for a new day,
Its again all about me.....
At the end of the day,
Its all about me.
Regret,celebrate,
cry,give it another try.
Alone I was when I came into this world 17th september 1989 10.13 am.
Alone I will be when I will go no one predicted the date yet.
My pa, my ma. my brother,my freinds
its all about me.
In the journey called life they walk with me,
In the chat show called life they talk with me.
I hold their hands so that i don't get lost,
I do care how much my life costs.
Not for me but for them,
how much ever i change their feelings remain the same.
I am not selfish I just love myself.
I hurt, I give smiles,
walk alone for miles.
I make mistakes and call them experience,
repeat them even if I get another chance.
People call me dumb some say far too kind,
no one knows I own a virgo mind.
I criticise still stay on a safe side,
Am not a snob but walk with my own pride.
And at the end of the day,
when i close my eyes to wake up for a new day,
Its again all about me.....
Subscribe to:
Posts (Atom)